मिर्जापुर के शहर कोतवाली के एक युवक पर मऊ के एक युवक ने लगाया 3,10,000 रुपए की ठगी का आरोप।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर के शहर कोतवाली के एक युवक पर मऊ के एक युवक ने लगाया 3,10,000 रुपए की ठगी का आरोप।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की मिर्जापुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजर्षी कॉलोनी में रहने वाले एक युवक पर मऊ जिले के रैकवार डीह के रहने वाले पप्पू यादव ने सरकारी नोकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख दस हजार रूपए की ठगी का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपा। मऊ जिले के पीड़ित पप्पू यादव ने बताया कि वो इलाहाबाद में रहकर अपनी तैयारी कर रहे थे उस दौरान ट्रेन में आते जाते मिर्जापुर जिले के राजर्षी नगर कॉलोनी निवासी युवक से हो गई इसके बाद युवक ने पप्पू यादव को सरकारी नौकरी दिलाने का ऐसा ख्वाब दिखाया कि पप्पू यादव ने युवक को तीन लाख दस हजार रुपए दे दिए जब काफी समय बी त गया तब पप्पू यादव ने अपने पैसे वापस मांगे तो युवक आना कानी करने लगा और पप्पू यादव को धमकी भी देने लगा इस वजह से परेशान होकर पप्पू यादव ने पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को शिकायत करते हुए पत्रक सौंपा पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शहर कोतवाली पुलिस को तत्काल इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया पुलिस अधीक्षक का निर्देश मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई और तत्काल उसे पकड़ कर थाने लाई दोनों पक्षों में काफी देर वार्ता होने के बाद ठगी के आरोपी युवक को पीड़ित पप्पू यादव के पैसे वापस करने के लिए 3 दिन की मोहलत दी गई।
Comments