मिर्जापुर के महुवरिया में विवाहिता ने ससुराल वालो पर लगाया घर से निकालने का आरोप।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर के महुवरिया में विवाहिता ने ससुराल वालो पर लगाया घर से निकालने का आरोप।
मिर्जापुर जिले के महुवारिया मोहल्ले की एक विवाहित महिला ने अपने ससुराल वालों पर घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाया है और एस पी को शिकायत पत्र सौंपकर न्याय की मांग की है ।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं की मिर्जापुर जिले के महुवरीया मोहल्ले में एक विवाहित महिला ने अपने ससुराल वालों पर उसे प्रताड़ित कर घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाया है इस पर विवाहिता के पिता अनिल पांडे ने बताया कि वह जिगना थाना क्षेत्र के गैपुरा के रहने वाले हैं उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह महुुवरिया मोहल्ले में रहने वाले एक युवक के साथ 2018 में किया था शादी बड़ी धूमधाम से की गई थी लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि ससुराल वाले शादी के बाद भी दहेज की मांग करेंगे विवाह के बाद से ही ससुराल वाले उनकी पुत्री को तरह-तरह की प्रताड़ना देते थे और दहेज की मांग करते थे लेकिन विवाहिता के पिता अनिल पांडे ने मामले को अनदेखा किया लेकिन ससुराल वालों का बर्ताव बदलने की वजह दिन प्रतिदिन और खराब होता गया उन्होंने कहा कि ससुराल वालों ने दहेज की मांग ना पूरी होने की वजह से उनकी पुत्री को घर से निकाल दिया है इस संबंध में अनिल पांडे ने पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अजय कुमार सिंह को शिकायत पत्र सौंपकर अपनी पुत्री के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है।
Comments