मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत दाढ़ी राम में हुई रामनरेश की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत दाढ़ी राम में हुई रामनरेश की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा।
मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत दाढ़ी राम के मजरा कानीदरि में हुई रामनरेश पुत्र रामसेवक की हत्या का पुलिस प्रशासन खुलासा कर दिया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह हत्या झाड़ फूंक के चक्कर में हुई है और इस हत्या को मृतक रामनरेश के सगे भतीजों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने इस हत्या के आरोप में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है अपर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 18 अगस्त की रात को रामनरेश पुत्र रामसेवक जो कि दावत खाकर घर लौट रहा था उसकी रास्ते में रामनरेश की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी इस मामले में धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम छानबीन में लगी थी और तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो कि मृतक रामनरेश के सगे भतीजे है आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि रामनरेश ओझा गिरी का काम करता था इसके झाड़ फूंक के चक्कर में उनके परिजनों की मौत हो गई थी इस लिए इन आरोपियों ने रामनरेश की हत्या कर दी । इन आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त चापड़ को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है और तीनो आरोपियों को विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया इस हत्या का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर किया।
Comments