मिर्जापुर जिले के भटौली पुल से कल लापता हुए डॉक्टर का नहीं चला पता

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर जिले के भटौली पुल से कल लापता हुए डॉक्टर का नहीं चला पता
मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भटौली पुल पर से लापता हुए डॉक्टर जय प्रकाश त्रिपाठी का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है पुलिस गोताखोरों के साथ तलाश कर रही है आस पास के गांव और जंगलों में भी छानबीन की जा रही है 24 घंटे से ज्यादा समय हो गया डॉक्टर को लापता हुए लेकिन अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है।
आज घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक के साथ जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल भी पहुंचे मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी की एन डी आर एफ की टीम से संपर्क साधा जा रहा है ताकि जल्द से जल्द डॉक्टर का पता लग सके ।
आपको बता दे डॉक्टर जय प्रकाश त्रिपाठी मिर्जापुर जिला अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सक के पद पर कार्यरत थे कल सुबह वाराणसी स्थित अपने आवास से रोज की तरह अपने ड्राइवर पवन के साथ अपनी कार से मिर्जापुर अस्पताल जाने के लिए निकले लेकिन भटौली पुल पार करते ही डॉक्टर जय प्रकाश त्रिपाठी ने उनके ड्राइवर पवन से गाड़ी रोकने को कहा और बताया कि उन्हें शौच जाना है गाड़ी से उतरने के बाद काफी टाइम बीत गया जब डॉक्टर नहीं लौटे तो ड्राइवर पवन ने इधर उधर ढूंढना शुरू किया लेकिन कोई पता नहीं चला फिर ड्राइवर पवन सिंह ने डॉक्टर जय प्रकाश त्रिपाठी की पत्नी सुनंदा जी को कॉल करके पूरी जानकारी दी । पुलिस से संपर्क किया गया मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने गोताखोरों से भी मदद ली और आस पास के इलाकों में काफी छान बीन की लेकिन डॉक्टर जय प्रकाश त्रिपाठी का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है घटना कल सुबह लगभग 8.30 बजे की है पुलिस टीम डॉक्टर जय प्रकाश त्रिपाठी की खोज में लगी हुई है ।
Comments