मिर्जापुर के भटौली पुल पर रहस्यमय ढंग से लापता हुए डॉक्टर

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर के भटौली पुल पर रहस्यमय ढंग से लापता हुए डॉक्टर
मिर्जापुर जिले के थाना क्षेत्र देहात कोतवाली अन्तर्गत भटौली पुल पर से रहस्यमय परिस्थितियों में डॉक्टर लापता हो गए ।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर जिले के भटौली पुल पर शनिवार सुबह लगभग 8 से 9 बजे के बीच डॉक्टर जय प्रकाश त्रिपाठी अपनी कार से वाराणसी स्थित अपने मकान से मिर्जापुर मंडलीय चिकत्सालय जाने के लिए निकले लेकिन भटौली पुल पर पहुंचने के बाद पुल पार करके अपने ड्राइवर पवन सिंह से गाड़ी रोकने के लिए कहा कि मेरा पेट खराब है शौच जाना है ड्राइवर ने भटौली पुल पार करने के बाद गाड़ी रोक दी डॉक्टर जय प्रकाश त्रिपाठी गाड़ी से उतर कर शौच के लिए निकले लेकिन 1 घंटे इंतजार करने के बाद जब डॉक्टर नहीं लौटे तो ड्राइवर ने खोज बीन शुरू की नहीं मिलने पर डॉक्टर की पत्नी सुनंदा जी को ड्राइवर ने खबर की और डॉक्टर सुनंदा ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची कछवा थाना पुलिस और देहात कोतवाली पुलिस ने काफी तलाश की लेकिन डॉक्टर जय प्रकाश त्रिपाठी का कोई पता नहीं चला पुल के आस पास मौजूद चरवाहों ने बताया कि शायद डॉक्टर ने गंगा नदी में छल्ल्लांग लगा दी लेकिन इस बात का कोई चश्मदीत गवाह नहीं मिला मिर्जापुर पुलिस प्रशासन ने गोताखोरों और स्टीमर के साथ काफी छान बीन की लेकिन डॉक्टर जय प्रकाश त्रिपाठी का कोई पता नहीं चला ।
Comments