मिर्जापुर के बरैनी घाट पर बरामद हुआ अज्ञात शव

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर के बरैनी घाट पर बरामद हुआ अज्ञात शव
मिर्जापुर जिले के कछवा बाज़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरैनी गांव के गंगा घाट पर डूबे हुए शिवम् यादव की तलाश के दौरान एन डी आर एफ की टीम ने बरामद किया एक अज्ञात शव।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के कछवा बाज़ार थाना क्षेत्र के बरैनी गांव के गंगा घाट पर एक अज्ञात शव बरामद किया गया मौके पर उपस्थित पुलिस ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है तस्वीरों के माध्यम से आस पास के जिला के प्रशासन से संपर्क किया जा रहा है पुलिस ने ऐसी आशंका जताई है कि बीते शनिवार को मिर्जापुर के शास्त्री पुल से एक युवक ने गंगा में छलांग लगाई थी और उसका शव नहीं मिला था शायद यह शव उसी व्यक्ति का हो बरामद हुए शव के हाथ पर विनय पी लिखा हुआ है जिसके शरीर पर काले रंग की टी शर्ट है पुलिस प्रशासन शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
Comments