मिर्जापुर के अदलहाट में एक माह बाद दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा ।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर के अदलहाट में एक माह बाद दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा ।
मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाने में एक महीने बाद दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा उत्तर प्रदेश के डी जी पी ने लिया था मामले को संज्ञान में।
आपकी जानकारी के लिए बताते चले की अदलहाट कें अजित पुर निवासी राजू चौरसिया की कुछ लोगो ने लेन देन के मामले में हत्या कर शव को तालाब में फेक दिया था उसके बाद राजू चौरसिया की मां जानकी देवी और उनकी पत्नी ने अदल हाट थाने में नामजद तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने गई लेकिन थाने में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया मृतक राजू चौरसिया की मां जानकी देवी और उनकी पत्नी ने थाने के कई चक्कर लगाए लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी थाने से निराश होने के जानकी देवी ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी इस मामले में शिकायत पत्र सौंपा लेकिन कोई कारवाही नहीं हुई अंततः पीड़ित ने उत्तर प्रदेश पुलिस के डी जी पी को शिकायत कि और डी जी पी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आदेश दिया डी जी पी का आदेश मिलते ही अदल हाट थाना पुलिस ने चार लोगो के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज किया जिसमे मंगल सोनकर ,बबलू मौर्य , अनिल राजभर और जय हिन्द चौहान शामिल है ।
Comments