पंचायत चुनाव की तारीख फाइनल होते ही मचा घमासान।

पंचायत चुनाव की तारीख फाइनल होते ही मचा घमासान।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर

अमित कुमार सिंह


पंचायत चुनाव की तारीख फाइनल होते ही मचा घमासान।


मिर्जापुर जिले में पंचायत चुनाव की तारीख फाइनल होते ही प्रत्याशियों में घमासान मचा हुआ है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीख फाइनल हो गई है जिस वजह से जितने भी प्रत्याशी चुनाव लडने के फिराक में थे अब खुल कर मैदान में आ गए है बैनर और पोस्टर बनवाने लगे है ।

मिर्जापुर जिले में भी पंचायत चुनाव में कुछ ऐसा ही घमासान दिख रहा है सभी प्रत्याशी चाहे वो जिला पंचायत सदस्य के पद का हो या ग्राम प्रधान पद का या छेत्र पंचायत सदस्य का या वार्ड का सदस्य सभी की सरगर्मी बढ़ गई है। 

इस बार पंचायत चुनाव के समर में जैसे प्रत्याशियों की बाढ़ सी आ गई है।

पंचायत चुनाव की वजह से प्रत्याशियों में एक दूसरे की बुराई करने की होड़ मची हुई है इसमें जो मतदाता है वो बहुत ही ज्यादा परेशान हो गए है ।

सुबह से लेकर शाम तक में कई प्रत्याशी दरवाजे पर हाथ जोड़े पहुंच रहे है और वोट मांग रहे है कुछ ऐसे भी प्रत्याशी है जिन्हे जनता ने अपना मत देकर पिछली बार चुना था जिन्होंने कोई ऐसा कार्य नही किया की उन्हें दुबारा वोट दिया जा सके लेकिन फिर भी नेता जी लोग वोट मांग रहे है ।

जनता इतनी त्रस्त हो गई है की लोग प्रत्याशियों को देखकर मुंह छिपा रहे है ।

सभी प्रत्याशी सिर्फ एक ही दावा कर रहे है की हमे वोट दीजिए हम विकास का कार्य करेंगे ।

कुछ प्रत्याशियों ने तो खुफिया एजेंट बना रखा है और उन खुफिया एजेंटों को हिदायत दे रखी है की पता करते रहो की गांव में कौन किसके घर जा रहा है कौन क्या बात कर रहा है ।

ऐसे में ग्रामीण परेशान है और किसी के घर या चौराहे पर न जाकर अपने घर पर ही रह रहे है।

इस समय मिर्जापुर जिले के सभी गांव में सभी चर्चाओं को छोड़कर सिर्फ चुनाव की ही चर्चा चल रही है ।

कुछ मतदाता ऐसे भी है जो आपस में विवाद भी कर ले रहे है।

सभी प्रत्याशी खूब खर्च कर रहे है और अपनी तरफ लुभा रहे है लेकिन जनता का रुझान कुछ ऐसा दिख रहा है की जैसे जनता ये जानती है की जो पैसे जितने ज्यादा खर्च करेगा वो उतना ही पद पाने के बाद लूटेगा इस लिए जिले की जनता इस बार सही प्रत्याशी का चुनाव करेगी न की किसी लुटेरे का ताकि अपनी पंचायत का अच्छे से विकास हो और सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ मिल सके।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *