मिर्जापुर के दुर्गा बाज़ार में गिरा भारी भरकम पेड़ हुआ आर्थिक नुकसान

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर के दुर्गा बाज़ार में गिरा भारी भरकम पेड़ हुआ आर्थिक नुकसान
मिर्जापुर जिले के शिव इंटर कालेज के पास दुर्गा बाज़ार में आज भोर में एक भारी भरकम पेड़ धराशाई हो गया जिसकी वजह से कुछ लोगो को आर्थिक नुकसान हुआ है । घटना आज भोर की है जिस समय आवागमन बंद था अन्यथा काफी नुकसान हो जाता इस दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है सिर्फ आर्थिक नुकसान हुआ है आप तस्वीरों मै देख सकते हैं कि किस तरह से पेड़ के गिरने से बिजली के तार टूटकर बाहर खड़ी कार के ऊपर गिरे हुए हैं।
पेड़ के नीचे आने से कुछ लोगो के मकान छतिग्रस्त हुए है गाड़ी भी टूट गई आर्थिक नुकसान हुआ गलीमत यही थी कि भोर का समय था आवागमन बंद था नहीं तो इस घटना में किसी की जान भी जा सकती थी । इस घटना के बाद से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है अब स्थानीय लोग इस इंतेजार में है कि नगर पालिका के द्वारा इस पेड़ को काटकर हटवाया जाय ताकि बिजली के तारो की मरम्मत हो सके और जो मार्ग पेड़ गिरने से अवरुद्ध हुआ है उसपर सुचारू रूप से आवागमन चालू हो सके ।
Comments