मिर्जापुर जिले के चुनार स्थित अस्थाई जेल से दो कैदी फरार

मिर्जापुर जिले के चुनार स्थित अस्थाई जेल से दो कैदी फरार
प्रकाश प्रभाव न्यूज
मिर्जापुर.......

रिपोर्ट अमित कुमार सिंह

मिर्जापुर जिले के चुनार स्थित अस्थाई जेल से दो कैदी फरार

मिर्जापुर जिले के चुनार में बनाए गए अस्थाई जेल से चोरी के अपराध में गिरफ्तार दो कैदी बीती रात फरार हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के चुनार में बनाए गए अस्थाई जेल से चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुए दो कैदी सतीश शुक्ला पुत्र लक्ष्मी नारायण शुक्ला और आशीष बिंद पुत्र रामप्रकाश बिंद बीती रात जेल कि खिड़की तोड़कर फरार हो गए   आपको बता दे की कुछ दिनों पहले इन दोनों आरोपियों को इनके साथी और  चार अपराधियों के साथ हलिया पुलिस ने चोरी कि दस बाइक और महंगे मोबाइल और अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार किया था कोरोनावायरस संक्रमण के मद्देनजर इन्हे चुनार में बनाए गए अस्थाई जेल में रखा गया था लेकिन इन 6 अपराधियों में दो शातिर अपराधी सतीश शुक्ला और आशीष बिंद बीती रात जेल की खिड़की का सरिया काटकर  जेल से फरार हो गए जिस वजह से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है मिर्जापुर पुलिस ने इन दोनों अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है साथ ही इन दोनों अपराधियों पर पच्चीस पच्चीस हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने मजिस्ट्रेट द्वारा जांच के आदेश दिए हैं यह जांच चुनार के एस डी एम सुरेन्द्र बहादुर सिंह करेंगे और जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने तीन दिनों के अंदर इस जांच की रिपोर्ट मांगी है 
फिलहाल इस मामले में बंदियों कि धर पकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक डा. धरमवीर सिंह के निर्देश पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर हलिया पुलिस  द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ सघन चेकिंग की जा रही है  पूरे जिले में चेकिंग की जा रही है और आस पास के जिलों कि पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *