मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक मिला

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक मिला
मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बगहिया पुरवा गांव का संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुआ अधेड़ व्यक्ति मिला अपने अपहरण कि खुद रची थी साजिश।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बगाहिया पुरवा गांव का संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ अधेड़ व्यक्ति पुलिस को मिला पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राम मूरत पुत्र सदगू 4 सितंबर को अपने गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था जिसकी शिकायत सदगु पुत्र रामदास ने अहरौरा थाना पुलिस को दी थी और अपनी बहू पर आरोप लगाते हुए पुलिस को कहा कि इसी ने मेरे पुत्र को गायब कराया है।पुलिस प्रशासन जब गांव में पहुंची तब ग्रामीणों द्वारा मौके पर काफी हंगामा किया गया था पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच की गई तो गांव से एक किलो मीटर दूर धुरिया नहर के पास लापता हुए व्यक्ति का मोटर साइकिल और कपड़ा बरामद हुआ था परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अहरौरा थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी अंततः पुलिस को कामयाबी मिली और लापता हुए व्यक्ति को बरामद किया पुलिस द्वारा काफी गहन पूछताछ करने पर राम मूरत ने बताया कि उसने खुद ही अपने साथियों के साथ मिलकर खुद के अपहरण कि साजिश रची थी ।पुलिस प्रशासन ने राम मूरत के दिए हुए बयान के आधार पर उसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया और सघन पूछताछ करने के बाद विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments