मिर्जापुर जिले के करसड़ा गांव के मजदूर पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय

मिर्जापुर जिले के करसड़ा गांव के मजदूर पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय

प्रकाश प्रभाव न्यूज मिर्जापुर


रिपोर्ट.....  मनोज कुमार


मिर्जापुर जिले के करसड़ा गांव के मजदूर पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय


मिर्जापुर जिले के कछवा बाज़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत करसड़ा गांव के मनरेगा मजदूर आज जिला मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा


मिर्जापुर जिले के कछवा बाज़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत करसड़ा गांव के मनरेगा मजदूर बहुत ज्यादा परेशान होने के बाद आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे

मजदूरों ने बताया की ग्राम प्रधान करसड़ा मनरेगा के तहत कराए गए कार्य का पैसा नहीं दिला रहे है और मनरेगा के तहत अपने घर का भी काम करवाते है और जब मजदूर पैसा मांगते है तो ग्राम प्रधान करसड़ा उन्हें भगा देते हैं मजदूरों ने बताया कि कई महीनों की मेहनत की मजदूरी उन्हें नहीं मिली और मजदूरों ने जिलाधिकारी से की गई शिकायत  में बताया कि ग्राम प्रधान करसड़ा जॉब कार्ड बनवाने के नाम पर मजदूरों से 500 रुपए भी लेते है जबकि प्रदेश सरकार द्वारा ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि जॉब कार्ड बनवाने पर मजदूरों से 500  या कोई भी राशि वसूली जाय ऐसे में ग्राम प्रधान करसड़ा की मनमानी बहुत ही निंदनीय है । मजदूरों ने बताया कि ग्राम प्रधान करसड़ा मजदूरी मांगने पर भगा देते हैं और कहते है कि जाओ नहीं मिलेगा जो करना है कर लो ऐसे में मजदूरों के पास सिर्फ जिलाधिकारी के पास शिकायत करने के अलावा कोई चारा नहीं था और सभी मजदूर अपनी समस्या लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *