अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राए छात्रवृत्ति के लिए करे आनलाइन आवेदन

अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राए छात्रवृत्ति के लिए करे आनलाइन आवेदन

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी

अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राए छात्रवृत्ति के लिए करे आनलाइन आवेदन 

रायबरेली-वित्तय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2020-21 पूर्वदशम कक्षा 09 एवं 10 छात्रवृत्ति सम्बन्धित पाठयक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लाॅक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति आवेदन से वितरण हेतु प्रस्तावित संशोधित समय-सारिणी निर्गत की गई है। पूर्वदशम कक्षाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन करने की तिथि आगामी 01 दिसम्बर 2020 तक आनलाईन आवेदन किया जाना है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता देवी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के नियन्त्रणाधीन अरबी-फारसी मदरसो में अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग के पात्र छात्र/छात्राओं को नियमानुसार शत-प्रतिशत लाभान्वित किया जाना है। अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र भारत सरकार या राज्य सरकार दोनो में से एक ही छात्रवृत्ति आनलाईन आवेदन पत्र किये जायेगें। छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र में बैंक खाता सम्बन्धी विवरण में जनधन खातो, एफ0डी0 खाते अथवा एन0आर0आई0 खातो का अंकन किया गया है जो अमान्य है। छात्र-छात्राओं का खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में सामान्य बचत खाता होना अनिवार्य है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *