वाराणसी: रैन बसेरे में आधी रात पहुंचे ऊर्जा मंत्री, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
वाराणसी: रैन बसेरे में आधी रात पहुंचे ऊर्जा मंत्री, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
ठिठुरती ठंड में कोई भी बाहर न सोए, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।
रैन बसेरे में वाई-फाई और सीसीटीवी देख मंत्री ने जताई प्रसन्नता।
वाराणसी/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने अपने वाराणसी भ्रमण के दौरान भीमनगर सिकरौल स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत परखी। कड़ाके की ठंड को देखते हुए मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप रैन बसेरों में सभी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां ठहरे लोगों से सीधा संवाद कर उनके हाल-चाल जाने और मिल रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया।
मंत्री श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस भीषण शीतलहर में कोई भी निराश्रित व्यक्ति सड़क किनारे या खुले में सोता हुआ नहीं मिलना चाहिए। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से, विशेषकर रात के समय, सड़कों पर भ्रमण करने के निर्देश दिए ताकि खुले में सो रहे जरूरतमंदों को तत्काल सुरक्षित आश्रय स्थलों तक पहुंचाया जा सके।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त श्री हिमांशु नागपाल ने अवगत कराया कि भीमनगर सिकरौल के इस रैन बसेरे को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जिसमें सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और लोगों की सुविधा के लिए वाई-फाई की व्यवस्था भी शामिल है।
मंत्री ने इन प्रबंधों पर संतोष व्यक्त करते हुए नगर निगम की टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि बेसहारा लोगों को सुरक्षित छत प्रदान करना सरकार की संवेदनशीलता का प्रमाण है। इस मौके पर नगर आयुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Comments