अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा बाबू तारा गांव, पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 September, 2020 17:21
- 659

प्रतापगढ़
26. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा बाबू तारा गांव, पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस ।
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में विगत 19 सितम्बर की रात को बाबू तारा गांव में सांगीपुर पुलिस द्वारा दबिश के दौरान पिटाई से हुई 65 वर्षीय मक़बूल खां की मौत पर कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी , कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा "मोना जी" के निर्देश पर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल बाबूतारा गांव पहुंच कर मृतक के परिजनों से मिला और उनको हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि यदि प्रशासन जल्द दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करके न्यायिक जांच नहीं करेगा तो कांग्रेस इस परिवार को न्याय दिलाने के लिए लडा़ई लड़ेगी।प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से मुमताज़ अहमद, दानिश माबूद, तमजीद अहमद, अब्दुल माबूद, अरशद खान, दानिश खान, शादाब अहमद, शाहिद अली आदि लोग सम्मिलित रहे
Comments