मिलावटी दूध व दुग्ध पदार्थो के विरुद्ध दो दिवसीय अभियान में 43 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-मोनू सफी
मिलावटी दूध व दुग्ध पदार्थो के विरुद्ध दो दिवसीय अभियान में 43 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण
17 स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही
19 नमूने संग्रहित किये गए, रिपोर्ट आने पर होगी कड़ी कार्यवाही
08 सितंबर लखनऊ। जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश के निर्देशानुसार आज खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की 5 टीमो द्वारा मिलावटी दूध व दुग्ध पदार्थो के विरुद्ध दो दिवसीय अभियान चलाया गया। डी0ओ0 फ़ूड श्री एस0पी0 सिंह ने बताया कि उक्त अभियान के अंतर्गत 43 प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया गया। जिसमे 17 स्थानों पर छापेमारी करते हुए 19 नमूने संग्रहीत किये। नमूनों को विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है जहां से जाँच रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्यवाही सन्चालित की जाएगी । उक्त अभियान में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की 5 टीमो की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है :-
1) जय दूध डेरी, सिटी स्टेशन, अनस गाज़ी ऐशबाग, जनता दूध डेरी मानस विहार, ठाकुरगंज खोया मंडी आदिस्थानो पर दूध के नमूने लिए गए।
2) मामा किराना स्टोर, हॉकर ज्ञानेंद्र कुमार पाल सीतापुर रोड, हॉकर शिवप्रकाश सीतापुर रोड, हॉकर सुनील यादव सीतापुर रोड, हॉकर वीरेंद्र पाल, संगम दूध डेरी आई0टी0 चौराहा, हॉकर सोनू यादव सीतापुर रोड, हॉकर प्रकाश यादव बी0के0टी0, बंधु डेरी राजाजीपुरम, पाल डेरी आशियाना, मामा दूध देरी एल0डी0ए0 कालोनी आदि स्थानों पर दूध के नमूने लिए गए।
3) उक्त के अतिरिक्त जनता दूध डेरी से पनीर व मिल्क बादाम के नमूने व शांति नगर सरोजनीनगर से हावमोर आइसक्रीम के नमूने लिए गए।
Comments