महेश गंज पुलिस की मनमानी उजागर, मुकदमे से जानलेवा हमले की धारा हटाया

प्रतापगढ़
01. 09. 2020
रिपोर्ट--मो. हसनैन हाशमी
महेशगंज पुलिस की मनमानी उजागर--मुकदमे से जानलेवा हमले की धारा हटाया
प्रतापगढ़ जनपद के महेश गंज थाने की पुलिस धारा हटाने में माहिर है। लगभग एक महीने पहले दो पक्षों में हुई थी जमकर मारपीट।पीड़ित पक्ष से अशोक शुक्ला गंभीर रूप से हुए थे घायल।पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लिखा गया था गंभीर धाराओं में मुकदमा।महेश गंज की पुलिस ने कानून को ताक पर रखकर पीड़ित पक्ष के जानलेवा हमले की धारा को दबंगो पर से हटाया।पीड़ित मौत और जिंदगी की लड़ रहा था प्रयागराज में जंग।
पीड़ित का स्वरूप रानी में चल रहा था इलाज।इलाज के दौरान पीड़ित ने तोड़ा दम। महेशगंज की चाल बाज पुलिस ने फिर शुरू किया जोड़ घटाने का खेल।पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के अरमानों पर पानी फेर रही है महेशगंज की पुलिस।पीड़ित की मौत के बाद खुली है महेश गंज पुलिस की आंखें ।
पीड़ित के पक्ष से जानलेवा हमले की धारा लगाने की तैयारी में महेश गंज पुलिस।बड़ा सवाल, आखिर इस घोर लापरवाही पर क्या थाना अध्यक्ष सहित जांच अधिकारी को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य करेंगे दंडित या पुलिस करती रहेगी अपनी मनमानी।महेशगंज की पुलिस पर कई मामलों में लगातार उठ रहे हैं सवाल।महेशगंज थाना क्षेत्र के रेवतीराम गांव का मामला।
Comments