एक्वा लाइन मेट्रो पटरी पर आई, लोगों ने खुशी जताई

एक्वा लाइन मेट्रो पटरी पर आई, लोगों ने खुशी जताई

metro rail, noida metro

prakash prabhaw news

एक्वा लाइन मेट्रो पटरी पर आई, लोगों ने खुशी जताई  

कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत में लागू किए गए लॉकडाउन में बंद की गई एक्वा लाइन मेट्रो सेवा 169 दिन बाद फिर से दौड़ने लगी। कोरोना वायरस के चलते अभी यात्रियों की संख्या कम है। लेकिन एनएमआरसी ने यात्रियो के सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए है। और उम्मीद है यात्रियो की संख्या बढ़ेगी।  नोएडा ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली मेट्रो यात्रियो को कई प्रक्रियाओ से गुजरना तब जाकर मेट्रो में यात्रा कर पाये। मेट्रो के चलने से यात्री काफी खुश नज़र आए।  

यात्रियों की मेट्रो में सफर करने से पहले स्टेशन की एंट्री पॉइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई, वहीं लोगों ने सैनिटाइजेशन मशीन से हाथों को सैनिटाइज भी किया। मेट्रो के स्टेशन में दाखिल होते ही आपके बैग को भी सैनिटाइज करने का इंतजाम किया गया है। यात्रियों को एक-दूसरे से हमेशा एक मीटर की दूरी बनाए रखने को कहा गया। फ्रिस्किंग पॉइंट्स, कस्टमर केयर, एएफसी गेट्स समेत सभी जगहों पर निशान बनाए गए हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। 

मेट्रो स्टेशन पर पहुंच रहे यात्रियों का कहना है कि उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है क्योंकि लॉक डाउन के बाद से अनलॉक शुरू हुआ और अनलॉक में भी वाहनों की आवाजाही मैं दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब नोएडा ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली एक्वा लाइन मेट्रो शुरू होने से यह समस्या समाप्त हो जाएगी वही मेट्रो स्टेशनों पर भी सुरक्षा वे बचाव के इंतजाम किए गए हैं ताकि कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सके।

आज से मेट्रो रेल सेवा भी चालू कर दी गई लोगों का कहना है कि अनलॉक में भी लोगों को दिक्कतों का सामना उस समय करना पड़ रहा था जब समय पर लोगों को वाहन नहीं मिल पा रहे थे लेकिन अब रेल सेवा शुरू होने से उनकी यह समस्या समाप्त हो जाएगी 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *