विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर दिया हरियाली का संदेश।

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर दिया हरियाली का संदेश।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
क्राइम ब्यूरो शैलेश नीलू


विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर दिया हरियाली का संदेश।


जायस (अमेठी) बहादुरपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्रामसभा उड़वा में विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया, डॉ बी.आर अम्बेडकर फॉउंडेशन के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फॉउंडेशन के पदाधिकारियों व अन्य लोगों ने पौधारोपण कर लोगों को जागरूक किया।

साथ ही फॉउंडेशन के अध्यक्ष सन्त प्रसाद मौर्य ने कहा कि शुद्ध पर्यावरण पर ही मानव जीवन आश्रित है। पर्यावरण को शुद्ध रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्म दिवस पर एक पौधा अवश्य लगाना व उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए। आने वाले समय में लगाए गए पौधे वृक्ष बनकर हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध व स्वच्छ पर्यावरण दे सकें।

ग्राम सभा उड़वा स्थित बाबा शीतल दास की कुटिया परिसर में आम ,इमली, नीम, बरगद, पीपल,पाकर, आदि दर्जनों पौधों का पौधारोपण किया गया। समाजसेवी अवधेश कुमार मौर्य ने कहा कि पौधों के कटान की वजह से भू-जल स्तर भी लगातार गिरता जा रहा है।

वायु मंडल में हवा भी प्रदूषित होती जा रही है। जिसकी वजह से जीव जन्तु सभी को परेशानी हो रही है और लोगों को भी सांस संबंधित बीमारियां भी हो रही हैं। सुनील सैनी ने कहा कि यह एक महान कार्य है। इस भौतिक वादी युग में हम चंद स्वार्थ के लिए सबकुछ को भूल रहे हैं। हम प्रकृति से सिर्फ लेने का काम कर रहे हैं लेकिन कुछ देने का काम नहीं कर रहे।

मौके पर उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करना चाहिए तथा औषधीय पौधे अधिक से अधिक लगाने का संकल्प लें। इस मौके पर महेंद्र कुमार निर्मल,गुड्डू विश्वकर्मा, शिवांश मौर्य, विपिन, लवकुश मौर्य, बाबा राजपाल वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *