शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप होगा पट्टी का मेला एवं भरत मिलाप का आयोजन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 November, 2020 20:31
- 615

प्रतापगढ
03.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शासन के दिशा निर्देशो के अनुरूप होगा पट्टी का मेला और भरत मिलाप का आयोजन
प्रतापगढ जनपद के नगर पंचायत पट्टी में लगने वाले मेला के सम्बन्ध में मंगलवार को तहसील सभागार में रामलीला कमेटी और पट्टी के स्थानीय अधिकारियों के बीच पट्टी एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी और उप जिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह (डीपी)और पट्टी तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता के साथ-साथ मेला कमेटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। एसडीएम डीपी सिंह की अध्यक्षता में श्री रामलीला समिति के पदाधिकारियों व विभिन्न विभागों के साथ बैठक संपन्न हुई।बैठक में एसडीएम ने नगर पंचायत, क्षेत्र पंचायत, पीडब्ल्यूडी, जल निगम, विद्युत विभाग व पुलिस विभाग को तैयारी के निर्देश देते हुए श्री रामलीला समिति के लोगों से आह्वान किया कि वे भी अपनी तैयारी में तेजी लाएं। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पट्टी का ऐतिहासिक दशहरा मेला दिनांक 22, 23 और 24 नवंबर को संपन्न किया जाएगा 24 और 25 नवंबर की रात्रि में होने वाले भरत मिलाप की व्यवस्था कोविड-19 के निर्देशों के तहत किया जाएगा। जिसके लिए स्वच्छता बनाए रखने के लिए पर्याप्त स्वच्छता ग्राही की तैनाती नगर पंचायत व ब्लाक के माध्यम से की जाएगी मेला ग्राउंड से लेकर रायपुर रोड की मरम्मत पीडब्ल्यूडी के माध्यम से होगी मेला ग्राउंड व नगर में विद्युत व्यवस्था की आपूर्ति विद्युत विभाग कराएगा नगर पंचायत मेला ग्राउंड में कोविड-19 तहत छिड़काव किया जाएगा जल की व्यवस्था जल निगम करेगा। इस अवसर पर मेला अध्यक्ष जुग्गीलाल जायसवाल, उपाध्यक्ष राम प्रकाश जायसवाल,उपाध्यक्ष रामचंद्र जायसवाल, प्रबंधक सुरेश कुमार जायसवाल,उपप्रबंधक अवधेश सिंह,सह प्रबंधक प्रमोद कुमार खंडेलवाल,सह प्रबंधक राम चरित्र वर्मा, सह प्रबंधक रमेश चंद सोनी, महामंत्री अशोक कुमार श्रीवास्तव, मंत्री बृजेश सिंह, कोषाअध्यक्ष अतुल कुमार खंडेलवाल,आयवय निरीक्षक लालचंद हलवाई, प्रचार मंत्री चंद्रकेश सिंह।
Comments