अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता महमूद अहमद।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन।
अमेठी जनपद के अंतर्गत मुसाफिर ख़ाना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल के पत्रकार अरनब गोस्वामी को रिहा करने के समबन्ध में उप जिलाधिकारी मुसाफिर ख़ाना को राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन सौंपा ।इस मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कि पत्रकार अरनब गोस्वामी को बिना वारंट के गिरफ्तार कर दुर्व्यवहार व यातनाए दी गई है जो मीडिया की आजादी के खिलाफ एवं मौलिक एवं संवैधानिक अधिकारों का पूर्णतया हनन है ।जो लोकतंत्र की हत्या है और निंदनीय है ।वहीं उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार एवं पुलिस ने बदले की भावना से प्रेरित तानाशाही कार्यवाही की घोर निंदा करते हुए पत्रकार पर हो रहे उत्पीड़न को बंद करने एवं तत्काल रिहा करने की मांग की ।
Comments