शुरू हुआ अजगरा मेला, सजी दुकानें

शुरू हुआ अजगरा मेला, सजी दुकानें

प्रतापगढ 



11.09.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




शुरु हुआ अजगरा मेला, सजी दुकाने



पौराणिक स्थल अजगरा में ऋषि पंचमी के अवसर पर शनिवार से शुरू हुये मेले में आने वालों को कोविड गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है। बिना मास्क लगाए लोगों को मेला क्षेत्र में प्रवेश नही मिलेगा। मेला समिति ने मेले में आये दुकानदारों को दुकान पर आने वाले ग्राहकों के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था के साथ दुकान पर भीड़ एकत्रित न होने पाए इस बात का भी ध्यान रखने का निर्देश दे दिया गया है। उक्त जानकारी  मेला संयोजक निर्झर प्रतापगढ़ी ने दी। तीन दिन तक चलने वाले अजगरा मेले के लिए दूरदराज जिलों से व्यापारी सप्ताह भर पहले से ही दुकानें लेकर अजगरा मेले में पहुंच गए हैं। इसमें लकड़ी के सामानों से लेकर मिठाई, कपड़ा आदि के दुकानदार शामिल हैं। मेले में दूरदराज इलाकों के लोग खरीददारी करने आते हैं। दुकानदार मेला समाप्त होने के बाद भी सप्ताह भर अपनी दुकानें लगाते हैं। इसके अलावा मनोरंजन के लिए हवाई झूला, ब्रेकडान्स, सरकस, रेलगाड़ी, नन्हे मुंन्हे बच्चो के लिए खिलौनो की दुकानें आकर्षण का केन्द्र बनी है। कोविड के चलते दो वर्ष से वीरान रहने वाला मेला स्थल इस वर्ष मेले के समय लगभग एक सप्ताह तक गुलजार रहेगा।सुरक्षा व कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु प्रसाशनिक अधिकारी व पुलिस बल तैनात किए गए है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *