कैबिनेट मंत्री से मेले में चाक चौबंद व्यवस्था कराने की मांग
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 November, 2020 11:45
- 640

प्रतापगढ
05.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कैबिनेट मंत्री से मेले में चाक-चौबंद व्यवस्था कराने की मांग
प्रतापगढ जनपद के नगर पंचायत
पट्टी में तीन दिवसीय दशहरा मेला की तैयारियों में जुटे श्री राम लीला सीमित पट्टी के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती) से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की। श्री रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने मंत्री को पत्र सौंपकर मेले के दौरान अनवरत विद्युत आपूर्ति व मेला ग्राउंड व रायपुर रोड की मरम्मत कराए जाने की मांग की। इस पर कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर मेले से पूर्व व्यवस्थाओं चाकचौबंद करने का निर्देश दिया है। पट्टी के दशहरा मेला का आयोजन 22 से 24 नवंबर तक होगा 25 नवंबर को सुबह भरत मिलाप होगा। 22 नवंबर को दिन में 10:00 बजे कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती) फीता काटकर मेले का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 1:00 बजे से भगवान श्री राम की शोभा यात्रा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ निकलेगी। पट्टी कस्बे की सड़कों पर भ्रमण के बाद शाम 4:00 बजे भगवान श्रीराम का रथ मेला ग्राउंड में प्रवेश करेगा। वहां रावण वध होगा। 23 नवंबर को कस्बे की रायपुर रोड विवाह मंडप में धार्मिक प्रवचन होगा। इसके लिए मेला आयोजक समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है।समिति के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री मोती सिंह से मुलाकात कर मेले के दौरान अनवरत विद्युत आपूर्ति तथा मेला ग्राउंड रायपुर रोड की मरम्मत कराए जाने की मांग की। अध्यक्ष जुग्गीलाल जायसवाल, महामंत्री अशोक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रामचंद्र जायसवाल, प्रबंधक सुरेश कुमार जायसवाल,उपप्रबंधक अवधेश सिंह, सहप्रबंधक रमेश चंद्र सोनी,आदि मौजूद रहे।
Comments