नशे में धुत लोगों ने पीड़ित के घर काटा बवाल, ग्रामीणो में आक्रोश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 December, 2020 18:20
- 457

प्रतापगढ
16.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नशे में धुत लोगों ने पीड़ित के घर काटा बवाल, ग्रामीणो में आक्रोश
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली के शिवबोझ गांव मे नशे मे धुत आरोपियों ने पीडित के घर पहुंचकर जमकर बवाल काटा। गांव के अशोक कुमार के पुत्र अनुज शुक्ला के घर मंगलवार की रात करीब पौने नौ बजे कार पर सवार नशे मे टल्ली आरोपी पहुंच गये। आरोपियों ने दो तीन दिनों पहले पीडित से हुई कहासुनी को लेकर गालीगलौज शुरू कर दी। पीड़ित ने मना किया तो आरोपियो ने उसे लाठी डंडे तथा हॉकी से मारना पीटना शुरू कर दिया। पीडित की चीखपुकार पर गांव के लोग दौडे तो आरोपी अपनी कार छोड़कर भाग निकले। सूचना पर देर रात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपियो की तलाश की किंतु उनका कुछ अता-पता नही चल सका। इसके बाद बुधवार की सुबह आरोपी दोबारा पीडित के घर पहुंच गये। आरोपी दरवाजे से खडी कार ले जाने का प्रयास करने लगे। मना करने पर दोबारा आरोपी पीडित व परिवार के सदस्यो के साथ मारपीट करने लगे। पीडित के हल्लागुहार पर गांव के लोग दौडे तो आरोपी जानलेवा धमकी देते चले गये। सूचना पर कोतवाली के एसएसआई रामअधार यादव भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने दो आरोपियो को हिरासत मे लेकर थाने आई है। थाने मे पुलिस घटना को लेकर आरोपियो से पूछताछ मे जुटी हुई बतायी जाती है। इस बाबत पीडित अनुज शुक्ला ने दी गई तहरीर मे कहा है कि मंगलवार की रात जेठवारा थाना के पतुलकी निवासी मोनू यादव अपने साथ काछा गांव के उमेश व धीरेन्द्र को लेकर आ धमके और मारपीट करने लगे। तहरीर मे कहा गया है कि बुधवार की सुबह पतुलकी के जीतेन्द्र यादव तथा उसके गांव के मुरली व विनोद उसके घर आ धमके और खडी कार ले जाने का प्रयास करने लगे। मना करने पर आरोपियो ने मारपीट करनी शुरू कर दी। इधर पुलिस आरोपियो द्वारा घटनास्थल पर छोडी गई कार को कोतवाली ले आने के लिए मशक्कत करती दिखी। घटना को लेकर गांव मे तनाव व आक्रोश का माहौल बना देखा गया। इस बाबत कोतवाल संजय यादव का कहना है कि आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा तथा सभी आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार कर कडी कार्रवाई की जाएगी।
Comments