खुद इलाज व मेडिकल परीक्षण कराने के बावजूद पुलिस नहीं दर्ज कर रही मुकदमा, एसपी से शिकायत
प्रतापगढ
06.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
खुद इलाज व मेडिकल परीक्षण कराने के बावजूद पुलिस नही दर्ज कर रही मुकदमा, एसपी से शिकायत
प्रतापगढ़ जनपद के उदयपुर थाना के रांकी निवासी अनिल कुमार सिंह पुत्र दशरथ सिंह ने एसपी को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती पचीस नवंबर को वह अपने घर के सामने बैठा था। अचानक गांव के राकेश सिंह, त्रिवेणी सिंह, अंकश व सौरभ सिंह लाठी डंडा लेकर दरवाजे पर हमलावर हो उठे। आरोपियो ने पीड़ित को घर मे घुसकर मारापीटा। घटना मे चोट अधिक लगने के कारण वह बेहोश हो गया। आरोपियो ने पीड़ित के साथ गालीगलौज करते हुए जानलेवा धमकी दी। पीड़ित का कहना है उसने घटना को लेकर उदयपुर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने उसकी चोटों का सांगीपुर सीएचसी मे इलाज व परीक्षण करवाया। सीएचसी मे चिकित्सको ने पीड़ित की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बावजूद पीड़ित का कहना है कि आरोपियो के दबाव मे उदयपुर पुलिस केस नही दर्ज कर रही है। पीड़ित ने एसपी से इंसाफ की फरियाद की है।

Comments