मास्क और सेनेटाइज़र्स और दवाओं कि उपलब्धता और कालाबाज़ारी रोकने के उद्देश्य से हो रही छापेमारी

मास्क और सेनेटाइज़र्स और दवाओं कि उपलब्धता और कालाबाज़ारी रोकने के उद्देश्य से हो रही छापेमारी

Prakash prabhaw news

रिपोर्टर-बबलू

लखनऊ

मास्क और सेनेटाइज़र्स और दवाओं कि उपलब्धता और कालाबाज़ारी रोकने के उद्देश्य से हो रही छापेमारी

जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश के निर्देशानुसार जनपद में मास्क और सेनेटाइज़र्स और दवाओं कि उपलब्धता और कालाबाज़ारी रोकने के उद्देश्य से निरन्तर छापेमारी की जा रही है।


आज दिनांक 02.06.2020 को दवाओ, सर्जिकल मास्क व सेनेटाइज़रो की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से थोक व्यापरिगणो से समन्वय स्थापित कर के फुटकर विक्रेताओं को उपलब्ध कराया गया, ताकि जन सामान्य को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। जिसके क्रम में आज लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्रों में फुटकर दुकानों पर मास्क, सेनेटाइजर एवं दवाओं की आपूर्ति अपने निजी वाहनों के द्वारा कराई जा रही है। लखनऊ केमिस्ट एससोसिएशन के सरहानीय कार्य से कही कही पर जो दवाओं आदि की कमी आ रही थी उसको समाप्त कर लिया गया है। कहीं से भी दवाओं, मास्क एवं सेनेटाइजर की कमी की शिकायत नही प्राप्त हुई। उक्त कार्यवाहियों के अतिरिक्त जनपद की समस्त मेडिकल स्टोरों पर अधिक मूल्य वसूली के सम्बंध में छापेमारी भी की गई। प्रवर्तन टीमो के द्वारा की गई कार्यवाही निम्नवत है :- 

1.आज अमीनाबाद स्थित- भगवती इंटरप्राइजेज, लवी एजेंसी, लता इंटरप्राइजेज, ईसान ट्रेडर्स, सिंह एजेंसी, प्रेम मेडिसिन, संजीवनी फार्मा, बाबी फार्मा, गोकुल फार्मा, जय श्री फार्मा, भागीरथी एजेंसी, पॉपुलर मेडिसिन, गरिमा सर्जिकल, मातनहेलिया एंड मातनहेलिया, केसी फार्मा, फरीदी नगर चंद्र रोड स्थित सिद्धिविनायक एवं ओम मेडिकल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सिद्धिविनायक मेडिकल मौके पर बंद पाया गया जिसके कारण फर्म को नोटिस जारी की गई। ओम मेडिकल, फरीदी नगर से एक संदिग्ध हैंड सैनिटाइजर का नमूना जांच एवं विश्लेषण हेतु एकत्र किया गया तथा शेड्यूल्ड की औषधि के विक्रय अभिलेख सत्यापन तक क्रय-विक्रय पर रोक लगाया गया। उक्त सभी मेडिकल स्टोर पर पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर तथा मास्क उपलब्ध पाए गए तथा निर्धारित मूल्य पर विक्रय होते पाए गए। कहीं से औषधि/ सैनिटाइजर/मास्क की कमियों के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। अन्य किसी भी दवा की कमी या शार्टेज नहीं पाई गई। 

2.सभी औषधि प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर को आयुष कवच कोविड एप को अपने ओर कर्मचारियों के मोबाइल पर डाउनलोड करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लॉक डाउन की अवधि में किसी भी जनपदवासी को स्वास्थ्य सम्बंधित कोई असुविधा न हो इसके लिए डोर टू डोर डिलीवरी के द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोरों के  माध्यम से आज कुल 456 लोगो को दवाए उपलब्ध कराई गई। साथ ही सर्जिकल मास्क और सेनेटाइजर की ओवर प्राइज़िंग पर पूर्णतया रोक लगाने के उद्देश्य से प्रवर्तन टीमो के द्वारा जनपद की 20 मेडिकल स्टोरो आदि दुकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी में किसी भी प्रकार की अनियमितता नही पाई गई। समस्त दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में सेनिटाइजर, मास्क उपलब्ध मिले तथा निर्धारित मूल्य पर विक्रय होते पाए गए। पूर्व में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार समस्त मेडिकल स्टोर पर मास्क और सेनिटाइजर की रेट लिस्ट चस्पा पाई गई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *