नए साल में शुरू होगा मेडिकल कालेज का निर्माण

Prakash prabhaw news
पीलीभीत
रिपोर्ट: नीलेश चतुर्वेदी
नए साल में शुरू होगा मेडिकल कालेज का निर्माण
पीलीभीत। कई महीने पहले स्वीकृत मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण फिलहाल नए साल में ही शुरू हो पाएगा। मेडिकल कॉलेज निर्माण की टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू करने के लिए विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। शासन के निर्देश पर दिसंबर में मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
करीब 20 लाख से अधिक की आबादी वाले जनपद में मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर लंबे समय से राजनीति होती रही है। मगर, पिछले साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिलसंडा के गांव मुड़िया न्यूरानपुर में मेडिकल कॉलेज निर्माण की घोषणा की थी। इसके बाद मेडिकल कॉलेज निर्माण की स्वीकृति शासन से भी मिल गई।
केंद्रीय सहायता प्राप्त योजना के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज भवन के लिए पीलीभीत-पूरनपुर हाइवे के समीप गांव खाग में जमीन भी चिह्नित की जा चुकी है। केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए 245.89 करोड़ रुपये बजट की मंजूरी भी दे दी है। उसके बाद सरकार की ओर मेडिकल कॉलेज निर्माण शुरू करने के लिए 20 करोड़ रुपये की धनराशि भी अवमुक्त की जा चुकी है। मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई है। लोक निर्माण विभाग ने एस्टीमेट बनाकर भेजा है। मगर मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। मेडिकल कॉलेज निर्माण की टेंडर प्रक्रिया में देरी होने से पीडब्ल्यूडी की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।
शहर विधायक संजय सिंह गंगवार ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मेडिकल कॉलेज निर्माण की टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू कराने का आग्रह किया था। इसी क्रम में चिकित्सा शिक्षा अनुभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने दिसंबर में टेंडर प्रक्रिया शुरू कराए जाने की जानकारी दी। जिस तरह से शासन के स्तर पर मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण की प्रक्रिया चल रही है, उसमें अब मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण नए साल पर ही शुरू होने की उम्मीद है।
Comments