मुख्य अतिथि मनोज सिंह प्रधान पति हण्डौर ने किया मेधावी छात्रों का सम्मान

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
प्रतापगढ़।
मुख्य अतिथि मनोज सिंह प्रधान पति हण्डौर ने किया मेधावी छात्रों का सम्मान
आज सगरा सुन्दर पुर में समाज सेवी संजय शुक्ला व पत्रकार अनूप त्रिपाठी के कुशल आयोजन व साहित्यकार हरिवंश शुक्ला "स्नेही" के संयोजन में आयोजित भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह मे इस वर्ष हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 70% व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र -छात्राओ को (कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऐतिहासिक ग्राम सभा हण्डौर के कर्तब्यनिष्ठ प्रधान पति मनोज सिंह जी व परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला व पूर्व ब्लाक प्रमुख अवधेश तिवारी के पुत्र एवं वर्तमान प्रधान डाडी अनिल तिवारी जी,व राकेश दुबे "मटरू" प्रधान कोठार मंगोले पुर व वरिष्ठ समाज सेवी नानबाबू शुक्ला जी ने) संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया।
इस दौरान मनोज सिंह जी ने अपने उद्वोधन के दौरान समस्त छात्र -छात्राओ के उज्जवल भविश्य की कामना करते हुए कहा कि आज सम्मानित होने वाले बच्चों की उच्च शिक्षा में कभी भी धन की कमी आड़े नहीं आने पाएगी तथा मैं क्षेत्र के समस्त मेधावी छात्र छात्राओं की प्रगति के लिए प्रतिपल तत्पर रहूंगा।
इस समारोह में समस्त पत्रकार बन्धुओं के साथ-साथ के डी शुक्ल पूर्व ए डी ओ , ऩीरज तिवारी कोटेदार विनोद शुक्ला, साहब शुक्ला ,वकील अहमद ,विनोद सिंह, संजय सिंह, बादशाह शुक्ला, बीरू शुक्ला ,बीरू सिंह, रज्जन मिश्रा ,संदीप मिश्रा,शिवम् तिवारी,राहुल मिश्रा ,आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Comments