जिलाधिकारी ने फसली ऋण वितरण के प्रगति एवं किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण के सम्बंध में ली जानकारी ।

जिलाधिकारी ने फसली ऋण वितरण के प्रगति एवं किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण के सम्बंध में ली जानकारी ।

प्रतापगढ़

12. 08. 2020

रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी

जिलाधिकारी ने फसली ऋण वितरण के प्रगति एवं किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण के सम्बन्ध में ली जानकारी -

-------------------

जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने वर्ष 2020-21 हेतु किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण के सम्बन्ध में जिल कृषि अधिकारी से जानकारी ली तो बताया गया कि व्यावसायिक बैंक का नये किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का लक्ष्य 27246 व नवीनीकरण का लक्ष्य 37250 था जिसके क्रम में नये किसान क्रेडिट कार्ड 14560 व नवीनीकरण 23920 है। इसी प्रकार सहकारी बैंक का नये किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का लक्ष्य 19761 व नवीनीकरण का लक्ष्य 27016 था जिसके क्रम में नये किसान क्रेडिट कार्ड 175 व नवीनीकरण 1990 हुआ है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये ए0आर0 को-आपरेटिव को निर्देशित किया कि सहकारी बैंक के माध्यम से शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य के अनुसार किसानों के केसीसी बनवाना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को अपनी आवश्यकताओं के पूर्ति के लिये सेठ/साहूकार का सहारा न लेना पड़े। इसी प्रकार खरीफ वर्ष 2020-21 हेतु फसली ऋण वितरण की प्रगति में सम्बन्ध में बताया गया कि व्यावसायिक बैंकों से फसली ऋण वितरण में लक्ष्य 53624.66 लाख रूपये में 38480 किसानों को वितरित किया जाना था जिसमें से 26936 लाख रूपये का फसली ऋण वितरित किया जा चुका है जो 50.23 प्रतिशत है। इसी प्रकार सहकारी बैंकों से ऋण वितरण में लक्ष्य 1770.00 लाख रूपये में 2165 किसानों को वितरित किया जाना था जिसमें से 1082.50 लाख का फसली ऋण वितरित किया जा चुका है जो 61.15 प्रतिशत है। दुग्ध उत्पादक के केसीसी बनवाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जानकारी ली तो स्थानीय प्रभारी दुग्ध अवशीतन केन्द्र द्वारा बताया गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं में 216 आवेदन पत्र, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखाओं में 220 आवेदन पत्र, बैंक ऑफ इण्डिया जेठवारा में 09, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया भंगवा चुंगी में 201 आवेदन पत्र प्रेषित किये जा चुके है। जिलाधिकारी ने एल0डी0एम0 को निर्देशित किया कि सम्बन्धित बैंकों से समन्वय कर अविलम्ब दुग्ध उत्पादकों के के0सी0सी0 बनवाना सुनिश्चित करें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *