मां, बेटी ने लगाया नदी में छलांग --अभी तक नहीं मिला शव

प्रतापगढ़
17. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
मां, बेटी ने लगाया नदी में छलांग --अभी तक नहीं मिला शव।
-------------------------------------
कल दिनांक 16.08.2020 को समय 07:30 बजे थाना सांगीपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गोड़वा पूरे पंडित की रहने वाली वन्दना विश्वकर्मा (उम्र करीब 27 वर्ष ) पत्नी विनोद कुमार अपनी पुत्री विधि विश्वकर्मा (उम्र करीब 05 वर्ष ) को अपने साथ लेकर कैरा गांव के पास उधरन के पुल से सई नदी में कूद गयीं हैं। जिससे उनकी मृत्यु हो गई, इस सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शवों को तलाश करने हेतु स्थानीय लोगो की मदद से काफी प्रयास किया गया, अब तक शवों का कुछ पता नहीं चल पाया है, शवों के खोजबीन हेतु जनपद प्रयागराज से जल पुलिस व गोताखोर बुलाये गये हैं शवों को ढूढनें का प्रयास निरन्तर जारी है।
Comments