देव भाषा पर मौजूदा सरकार कर रही है कुठाराघात --मनोज ब्रह्मचारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 August, 2020 14:53
- 1307

प्रतापगढ़
30. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
देव भाषा पर मौजूदा सरकार कुठाराघात कर रही है--मनोज ब्रह्मचारी
-------------------------------
हिंदुत्व का एजेंडा लेकर भारतीय संस्कृति के नाम पर चल रही प्रदेश सरकार विद्यार्थी कम होने पर जो संस्कृत विद्यालयों को बंद करने का कुचक्र रच रही है, इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आचार्य बाल शुक देवव्रत जी महाराज ने रविवार को रंजीतपुर चिलबिला स्थित श्री सच्चा बाबा आश्रम पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि संस्कृति की रक्षा करने के लिए सारे सनातन अनुयायियों को एक मंच पर एकत्रित कर सरकार के इस निर्णय का पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस दौरान श्री सच्चा बाबा आश्रम के महंत मनोज ब्रह्मचारी जी महाराज ने कहा कि देव भाषा पर मौजूदा सरकार कुठाराघात कर रही है।इस मौके पर राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी और विश्व बंधुत्व प्रेम मिशन संस्थान के अध्यक्ष सत्यव्रत शुक्ला, शिवम एवं संरक्षक धीरेंद्र गिरी, राजीव मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे हैं।
Comments