मायके पक्ष से दी गई दहेज हत्या की तहरीर।

*संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता फांसी के फंदे पर झूली*
मायके पक्ष से दी गई दहेज हत्या की तहरीर।
*पी पी एन न्यूज*
*(कमलेन्द्र सिंह)*
*बिंदकी/फतेहपुर*
संदिग्ध अवस्था में नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में मृतक के पिता ने पति समेत पांच ससुराली जनों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के डीघ गांव में धर्मेंद्र सिंह की पत्नी प्रीति सिंह उम्र 24 वर्ष का शव अपने घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने देखा तो हड़कंप मच गया। उधर मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतक के पिता विजय शंकर सिंह निवासी ईशीपुर थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ ने पति सहित जेठ, जेठानी तथा दो ननद कुल पांच लोगों के विरूद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक के पिता ने बताया कि उसने अपनी पुत्री प्रीती सिंह की शादी 14 दिसंबर 2015 को की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराली जन प्रताड़ित करने लगे और बराबर दहेज की मांग करते थे।
Comments