अज्ञात कारणों से लगी आग में एक मवेशी झुलसा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 April, 2022 23:03
- 470

प्रतापगढ
27.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अज्ञात कारणों से लगी आग में एक मवेशी झुलसा
प्रतापगढ जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अशोगी निवासी शिवम यादव पुत्र रामदेव यादव के छप्पर में आग लगने से एक भैंस बुरी तरह से जलकर झुलस गई एवं छप्पर में रखा भूसा एवं छप्पर जलकर राख हो गया। संग्रामगढ़ की फायरब्रिगेड पहुंच कर आग पर पाया काबू। जिसमें एक भैंस आग की चपेट में आई। इसी प्रकार लाला के पुरवा में गोमती में लगी आग से रोहित कुमार पुत्र स्वतंत्र देव की गोमती लाला का पुरवा केनरा बैंक के निकट स्थित है, उसके ऊपर रखा छप्पर जल गया और गुमटी में रखा सामान जल गया। फायर सर्विस की गाड़ी पहुंचने पर दमकल वालों ने आग पर काबू कर गोमती को किसी तरह बचा लिया कोई अप्रिय घटना नहीं घटी,लाखों रुपये का सामान जल गया।
Comments