चोर पशुशाला का ताला तोड़ कर वाहन पर लाद ले गये मवेशी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 November, 2020 13:44
- 552

प्रतापगढ
01.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोर पशुशाला का ताला तोड़कर वाहन पर लाद ले गए मवेशी
बेखौफ बदमाशों ने पशुशाला का ताला तोड़कर उसमें बधे चार मवेशी मैजिक पर लाद कर फरार हो गए । अचानक इस घटना से पशुपालक दंग रह गया। घटना के संबंध में पशुपालक ने थाने में तहरीर दी है।प्रतापगढ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के नंदईपुर गांव निवासी गुलाब चंद्र यादव उड़ैयाडीह पट्टी रोड पर नंदईपुर गांव के पास मकान बनवा कर रहता है। शुक्रवार की रात उसने पशुओं को पशुशाला में बांधकर बाहर से बाहर से ताला लगा दिया और ऊपर के कमरे में सोने चला गया। रात करीब 12 बजे मवेशी चोर आ धमके और पशुशाला के दो दरवाजे का ताला तोड़कर पशु चोरी कर गाड़ी पर लाद कर जामताली की तरफ भाग निकले। गाड़ी की आवाज सुनते ही जब पशुपालक जगा और टार्च की रोशनी में पशुशाला में गया तो वहां से तीन भैंस एक भैंसा चोरी हो गया था। हल्ला गुहार मचाने पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई, तब तक मवेशी चोर फरार हो गए थे। यह पहली घटना नहीं है। फूलचंद के साथ मवेशी चोरी की चौथी घटना है। बार-बार चोरी की घटनाएं उसके साथ हो रही हैं, लेकिन पुलिस एक भी घटना का राजफाश नहीं कर सकी। केतवाल ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments