पत्नी की विदाई न होने से क्षुब्ध अधेड़ ने लगायी फांसी, हुई मौत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 November, 2020 12:54
- 578

प्रतापगढ
01.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पत्नी की विदाई न होने से क्षुब्ध अधेड़ ने लगाई फांसी, हुई मौत
पत्नी की विदाई न होने पर नाखुश पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अधेड़ की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया। लालगंज कोतवाली के बीरबल ढकवा निवासी सियाराम का पुत्र राजेश कोरी 32 अपनी पत्नी गुड़िया देवी की विदाई को लेकर ससुराल राजापुर गया हुआ था। ससुरालीजनों ने पत्नी की विदाई नही की तो राजेश अवसाद मे आ गया। शुक्रवार की रात राजेश ने घर आकर कमरे मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया। हालांकि मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचना न देते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। लीलापुर चौकी इंचार्ज बीडी राय का कहना है कि घटना के बाबत कोई सूचना नही है, यदि तहरीर मिली तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments