मौनी अमावस्या पर उमड़ा भारी जनसैलाब
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 1 February, 2022 21:30
- 1376
प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
ब्यूरो रिपोर्ट
मौनी अमावस्या पर उमड़ा भारी जन- सैलाब
प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र में मौनी अमावस्या के पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान एवं पूजा-अर्चना की तथा अपनी मनोकामना प्राप्ति के लिए मां गंगा से याचना भी की। श्रद्धालुओं का मानना है कि आज मौनी अमावस्या के दिन जो भी स्नान ध्यान करता है उसके कई जन्मों के पापों का नाश हो जाता है। साथ ही आज मंगलवार का दिन है जो अपने आप में स्वत: पुण्य दाई एवं मनोवांछित फल दाता है। पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की बात की जाए तो चप्पे-चप्पे पर पुलिस निगरानी कर रही है, वाहनों को बाकायदा वाहन स्टैंडों पर खड़ा करने की व्यवस्था है और डायवर्जन की समुचित व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी श्रद्धालु या स्थानार्थी को किसी भी प्रकार की समस्या ना होने पाये। अभी तक के अनुमान के अनुसार फिलहाल लगभग 40-45 लाख लोगों ने स्नान कर लिया है। कोविड-19 का पालन करते हुए समूचे मेला क्षेत्र में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। परंतु कहते हैं कि आस्था के आगे दुनिया अंधी होती है और इसका जीता जागता उदाहरण आज प्रयागराज के संगम तट पर देखने को मिल रहा है। आस्था समस्त आपत्तियों एवं विपत्तियों पर भारी पड़ रही है।
Comments