क्रूरतापूर्वक रस्सी से बंधे 12 गोवंश बरामद, मौके से 01 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़
05.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
क्रूरतापूर्वक रस्सी से बंधे12 गोवंश बरामद, मौके से 01 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ जनपद के थाना संग्रामगढ़ से उ0नि0 श्री सुरेश कुमार यादव मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के रजवापुर नई बस्ती के पास से क्रूरतापूर्वक रस्सी से बंधे12 गोवंश को बरामद किया गया था मौके से 01 व्यक्ति मो0 वसीम को गिरफ्तार किया गया जब कि अंधेरे/भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर कुछ व्यक्ति मौके से भाग गये। मौके पर पुलिस द्वारा गोवंशों को रस्सियों से मुक्त कराया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैं यहां अपने रिस्तेदार के यहां आया था उनके खेत की फसल को नुकसान से बचाने के लिए इन गोवंशों को हम लोगों ने यहां बाध रखा था। इस संबंध में थाना संग्रामगढ़ पर मु0अ0सं0 48/2022 धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-मो0 वसीन पुत्र अब्दुल हफीज निवासी दौलतपुर कसार थाना कड़ेधाम, जनपद कौशाम्बी।बरामदगी-क्रूरतापूर्वक रस्सी से बंधे12 गोवंशपुलिस। टीम-उ0नि0 सुरेश कुमार यादव मय टीम, थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।

Comments