मत्स्य पालन कार्य हेतु किसान क्रेडिट कार्ड योजना संचालित, मत्स्य पालन योजना का उठाएं लाभ
प्रतापगढ
04.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मत्स्य पालन कार्य हेतु किसान क्रेडिट कार्ड योजना संचालित, मत्स्य पालक योजना का उठाये लाभ,
प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा पट्टे धारक/निजी मत्स्य पालकांं के लिये मत्स्य पालन कार्य हेतु वर्तमान में किसान क्रेडिट कार्ड महत्वपूर्ण योजना संचालित की जा रही है, विशेष अभियान में पट्टे धारक अवश्य ही इस योजना के अन्तर्गत ऋण परियोजना तैयार करके बैंक में प्रेषित करा लें, अन्यथा पट्टा आवंटन निरस्त हो सकता है। साथ ही मत्स्य विभाग प्रतापगढ़ से सम्पर्क करके निःशुल्क मछुआ दुर्घटना बीमा/अन्य योजना से लाभ प्राप्त करने के लिये अपना पंजीकरण करा लें।

Comments