मेधावियों को पुरस्कृत किया गया

मेधावियों को पुरस्कृत किया गया

PPN NEWS

मेधावियों को पुरस्कृत किया गया


मोहनलालगंज। संवाददाता 

शशांक मिश्रा


निगोहां स्थित बाबू सुन्दर सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी में गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 364वाँ वाङ्मय स्थापना का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्टी सदस्य श्री हंस जी ने अपने सम्मानित पूर्वजों की स्मृति में भेंट किया। एस.डी. मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को ‘‘सफल जीवन की दिशा धारा’’ नामक पुस्तक बुक भेंट किया।


इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि सद्ज्ञान व्यक्ति को नर से नारायण बना सकता है, संस्था के चेयरमैन इं. आनन्द शेखर सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पढ़ाई का कोई दूसरा विकल्प नहीं है अतः उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र  छात्राओं के पढाई लिखाई का खर्चा संस्थान द्वारा वहन किया जाएगा ।


इस अवसर पर  एस.डी. मिश्रा ने भी अपने विचार रखें। संस्थान के निदेशक डॉ. आलोक कुमार शुक्ला जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम सभी अपने संस्थान के छात्र छात्राओं के अच्छी शिक्षा हेतु सर्वदा प्रयासरत हैं।


इस अवसर पर गायत्री परिवार के उमानन्द शर्मा, संस्था के चेयरमैन इं. आनन्द शेखर सिंह, श्रीमती ऊषा सिंह,  एस.डी. मिश्रा, श्री हंस जी, संस्थान के फार्मेसी के निदेशक डॉ. आलोक कुमार शुक्ला के द्वारा परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं, विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *