मंदिर के चोरो पर पुलिस ने रखा इनाम,

PPN NEWS
मंदिर के चोरो पर पुलिस ने रखा इनाम,
अज्ञात चोरों को ढूढ़ने में जिले की पुलिस नाकाम
रायबरेली- 5-6 जनवरी की मध्य रात अज्ञात चोरों द्वारा डीह थाना क्षेत्र के माता मिठुरिन देवी मंदिर में लाखों रुपये के सामानों की चोरी करने वाले अज्ञात चोरों को जिले की पुलिस ढूंढने में नाकाम।
पोस्टर जारी कर पुलिस ने की अपील, अज्ञात चोरों का पता बताने वाले को पुलिस से मिलेगा उचित इनाम।
मंदिर से 2 कुंतल के घंटे, हनुमान जी के चांदी का मुकुट, सहित लाखों रुपए की चोरी कर अज्ञात चोर हुए थे फरार। सीसीटीवी कैमरे में चोरों की फोटो हुई थी कैद।
पुलिस ने जनता से किया की अपील।
Comments