मोदी सपोर्टर संघ के संगठन पदाधिकारियों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

मोदी सपोर्टर संघ के संगठन पदाधिकारियों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
पी पी एन न्यूज
( कमलेन्द्र सिंह)
भाजपा (मोदी सपोर्टर)खागा विधानसभा अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह चन्देल (धीरू भईया) के नेत्रत्व में ठा. दरियाव सिंह शहीद स्मारक में जनसंघ के संस्थापक एवं कश्मीर की लड़ाई मे शहीद हुए वीर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं गलवान बार्डर मे चीन हिंसक झड़प मे शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजली दिया ।
जिसमें भाजपा (मोदी सपोर्टर) के युवा खागा विधानसभा अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह चन्देल (धीरू भईया) के नेत्रत्व में खागा विधानसभा उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह राणा , गोपाल तिवारी , अभिषेक सिंह राठौर , संगठन मंत्री रतन त्रिवेदी ,साहित्य मंत्री शिवम केशरवानी संयुक्त मंत्री सिद्धार्थ सिंह , आडिटर जयदीप गुप्ता , संरक्षक प्रभारी श्रीश कुमार , संयोजक हर्षवर्धन सिंह , सह संयोजक शशांक मणि तिवारी ,महासचिव विश्वास कुमार ,सचिव बेटू पंडित और युवाओं अनुज त्रिवेदी एवं मो. शाहिल (कयामत) आदि तमाम युवा उपस्थित रहे।
Comments