मेंथा आयल की टंकी में हुआ ब्लास्ट
 
                                                            prakash prabhaw news
रायबरेली
Report - Abhishek Bajpai
मेंथा आयल की टंकी में हुआ ब्लास्ट
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के पूरे जुगराज सिंह के पुरवा में उस समय हड़कंप मच गया। जब मेंथा आयल कि पेराई करते समय टंकी में ब्लास्ट हो गया। जिसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के द्वारा सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जंहा हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है ।
दरअसल यह पूरा मामला पूरे जुगराज सिंह का पुरवा गांव में मेंथा आयल की पेराई की जा रही थी। अचानक मेंथा आयल की टंकी में ब्लास्ट हो गया जिसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचाया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर अतुल सिंह द्वारा बताया जा रहा है की गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र से 108 एंबुलेंस द्वारा लाए गए थे जहां इन सभी का इलाज किया जा रहा है।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments