मतगणना प्रक्रिया को सकुशल एवं निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रशिक्षण 25 से 27 अप्रैल तक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 April, 2021 19:34
- 416

प्रतापगढ
24.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मतगणना प्रक्रिया को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रशिक्षण 25 से 27 अप्रैल तक
मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) अश्विनी कुमार पाण्डेय ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की मतगणना प्रक्रिया को सकुशल, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये हेतु समसत आरओ/एआरओ, समस्त रिजर्व आरओ, रिजर्व एआरओ, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा समस्त उपजिलाधिकारी के प्रशिक्षण हेतु समय सारणी जारी की गयी है। उन्होने बताया है कि दिनांक 25 अप्रैल को पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं अपरान्ह 1 बजे से अपरान्ह 3.30 बजे तक मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण होगा। दिनांक 26 अप्रैल को पूर्वान्ह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक विकास खण्ड आसपुर देवसरा, पट्टी तथा बाबा बेलखरनाथ्धाम के आरओ/एआरओ, खण्ड विकास अधिकारी का प्रशिक्षण, दोपहर 12.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक विकास खण्ड कुण्डा, कालाकांकर तथा बाबाबंज के आरओ/एआरओ तथा खण्ड विकास अधिकारी का प्रशिक्षण, अपरान्ह 3.30 बजे से अपरान्ह 6.00 बजे तक विकास खण्ड मानधाता, लक्ष्मणपुर, सदर तथा लालगंज के समस्त आरओ/एआरओ, खण्ड विकास अधिकारी का प्रशिक्षण क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी में किया जायेगा। इसी प्रकार दिनांक 27 अप्रैल को पूर्वान्ह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक विकास खण्ड गौरा, शिवगढ़, सण्ड़वा चन्द्रिका तथा मंगरौरा के आरओ/एआरओ, खण्ड विकास अधिकारी, दोपहर 12.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक विकास खण्ड बिहार, रामपुर संग्रामगढ़ व सांगीपुर के आरओ/एआरओ तथा खण्ड विकास अधिकारी एवं अपरान्ह 3.30 बजे से अपरान्ह 6 बजे तक आरओ/एआरओ (जिला पंचायत) समस्त रिजर्व आरओ/समस्त रिजर्व एआरओ तथा जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी का प्रशिक्षण क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी में होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना प्रक्रिया के प्रशिक्षण में शत् प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करते हुये प्रशिक्षण प्राप्त करें, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये।
Comments