जनपद के शिक्षण संस्थानों में मतदाता शपथ कार्यक्रम का किया गया आयोजन

PPN NEWS
रिपोर्ट हसनैन हाशमी
जनपद के शिक्षण संस्थानों में मतदाता शपथ कार्यक्रम का किया गया आयोजन
प्रतापगढ़।मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 01.04.2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतापगढ़ संजीव रंजन के आदेशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतापगढ़ त्रिभुवन विश्वकर्मा व उप शिक्षा निदेशक/जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़/नोडल अधिकारी स्वीप प्रतापगढ़ सरदार सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद के शिक्षण संस्थाओं में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया व समस्त उपस्थित स्टाफ तथा विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाई गई।
साकेत गर्ल्स पीजी कॉलेज दहिलामऊ प्रतापगढ़ में प्रबंधक अरविंद कुमार श्रीवास्तव व प्राचार्य डॉ नीलिमा श्रीवास्तव के संयोजन में समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक/जिला विद्यालय निरीक्षक/नोडल अधिकारी स्वीप प्रतापगढ़ सरदार सिंह द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई।
मुख्य अतिथि महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों का आह्वाहन करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा अपने परिवार,परिजनों, पड़ोसियों आदि को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
शत प्रतिशत मतदान मजबूत लोकतंत्र का आधार होता है। सभी मतदाताओं को मतदान अवश्य करना चाहिए.इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज रामपुर कांपा प्रतापगढ़ डॉ विंध्याचल सिंह, डॉ मो अनीस,अनंत प्रकाश शुक्ला सहित संस्था के स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Comments