मोटरसाइकिलों की आमने सामने भिड़त में हॉकर के पुत्र की दर्दनाक मौत, एक घायल

मोटरसाइकिलों की आमने सामने भिड़त में हॉकर के पुत्र की दर्दनाक मौत, एक घायल

PPN NEWS


मोटरसाइकिलों की आमने सामने भिड़त में हॉकर के पुत्र की दर्दनाक मौत, एक घायल


मोहनलालगंज, लखनऊ। 


रिपोर्ट- सरोज यादव।


मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर गौरा मोड़ तिराहे के निकट हुई सड़क दुर्घटना में रविवार की देर शाम दो बाइकों की आमने सामने जोरदार भिड़त हो गई।  जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर  मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।


जिसे परिजन उपचार हेतु निजी अस्पताल लेकर चले गए। पुलिस दुर्घटना ग्रस्त बाइक के नंबर के आधार पर घायल को तलाश कर रही है। वहीं मृतक बाइक सवार का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


मोहनलालगंज क्षेत्र के गौरा मोड़ चौराहे के पास रविवार की सांय छः बजे घटित हुई सड़क दुर्घटना में निगोहां थाना क्षेत्र के उतरावां गांव निवासी समाचार पत्र हॉकर पारसनाथ शुक्ला का 22 वर्षीय पुत्र विमर्श कुमार शुक्ला जो कि मोहनलालगंज कस्बे में किराए के मकान में रहता था रविवार की शाम को अपनी बाइक संख्या यूपी 32 जे.जे. 7654 से निगोहां की ओर जा रहा था। तभी अचानक गौरा मोड़ तिराहे पर विपरीत दिशा में तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने विमर्श शुक्ला की बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर जा गिरे।


जिसमें विमल के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर किसी अज्ञात नर्सिंग होम में अपना इलाज कराने चला गया। सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विमल को तत्काल सीएचसी पहुंचाया जहां पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।


वहीं दूसरी ओर अपने पुत्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। समाचार पत्र हॉकर पारसनाथ शुक्ला अपनी पत्नी नीलम शुक्ला के साथ आनन फानन में सीएचसी मोहनलालगंज पहुंचे और जवान पुत्र का शव देखकर फूट-फूट कर बिलखने लगे।


पीड़ित पारसनाथ ने बताया कि साल भर पहले ही उसके बड़े बेटे उत्कर्ष शुक्ला की ट्रेन हादसे में मौत हुई थी और आज उसका दूसरा जवान बेटा सड़क हादसे में चल बसा।


फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *