दहेज न मिलने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को जिंदा जलाकर की हत्या

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 6 जून 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
दहेज न मिलने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को जिंदा जलाकर की हत्या
मृतका के पिता ने थाने मे लगाई न्याय की गुहार।
सराय अकिल कौशांबी: ज्ञात हो कि रूप का पूरा थाना नबाबगंज,जनपद प्रयागराज निवासी शिवप्रसाद पाण्डेय पुत्र दीनानाथ पाण्डेय ने 15/05/2019 को अपनी पुत्री रंजना देवी का विवाह थाना सराय अकिल के जुगराजपुर निवासी अखिल द्विवेदी पुत्र श्याम नारायण द्विवेदी के साथ किया था जिसमे उन्होने लगभग 10 लाख रुपये खर्च करने की बात करते हुए एवं आज थाना सराय अकिल मे लिखित तहरीर देते हुए कहा कि ससुराल पक्ष के लोग विवाह के बाद से ही विवाहिता को लगातार दहेज के लिए परेशान करते थे तथा कार न मिलने पर जान से मारने की धमकी देते थे।
उक्त बातें विवाहिता अक्सर अपने माता-पिता से फोन पर बताया करती थी।प्रार्थी शिवप्रसाद पाण्डेय ने अपनी तहरीर मे अपनी पुत्री को ससुराल के लोगो द्वारा जलाकर मारे जाने की सूचना देते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की है जिसमे उन्होने पति अखिल, देवर निखिल, सास निर्मला एवं ससुर श्याम नारायण को मुख्य रूप से दोषी माना है।
Comments