मतगणना स्थल पर एक लेखपाल और पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर मचा हड़कंप

PPN NEWS
ग्रेटर नोएडा
मतगणना स्थल पर एक लेखपाल और पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर मचा हड़कंप
पंचायत चुनाव की मतगणना से पहले चुनाव आयोग ने जो कोविड प्रोटोकॉल की गाइडलाइन जारी की थी और जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट तक ने इसे लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी उससे लगा था कि नियमों का पालन होगा। लेकिन मतगणना केन्द्रो पर कोविड-19 नियमों की जिस प्रकार जम धज्जियां उडी उसका परिणाम अब सामने आने लगा है ग्रेटर नोएडा मतगणना स्थल पर अग्रसेन इंटर कॉलेज में एक लेखपाल और पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनकी तबीयत खराब होने से मतगणना स्थल पर मचा हड़कंप मच गया दोनों को ही स्वास्थ्य विभाग इलाज के लिए भेजा गया।
लोग एक-दूसरे से चिपक कर लाइन में खड़े हैं और अपने अंदर जाने का इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश में कई स्थलों पर मतगणना स्थल के बाहर इतनी ज्यादा भीड़ इकट्ठी हो गई कि उसे तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठियां तक चलानी पड़ीं। मतगणना स्थल के अंदर बिना मास्क के लोग देखे जा रहे हैं।
जिन्होंने लगाया भी है उनमें से कई के मास्क नाक के नीचे हैं। मतगणना केंद्र पर मतगणना के दौरान दो कर्मचारियों की कोराना संक्रमित होने और तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल भेजा गया। मतगणना में नाक के नीचे मास्क लगाने वाले 18 एजेंट के एक-एक हजार के चालान किए गए।
Comments