कच्ची दीवाल गिरने से विधवा की हुई मौत, गाँव में छाया मातम

कच्ची दीवाल गिरने से विधवा की हुई मौत, गाँव में छाया मातम

प्रतापगढ 


04.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


 कच्ची दीवाल गिरने से विधवा की हुई मौत,गाँव में छाया मातम 


  प्रतापगढ थाना कंधई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमसौना की घटना है। कल शाम 4:00 बजे शकुंतला पत्नी स्वर्गीय राम सजीवन पटेल उम्र 45 वर्ष अपने पुराने घर की मिट्टी से बनी दीवार को गिरा रही थी कि, अचानक दीवाल गिर गई जिसके नीचे दबने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई, महिला के पति की मृत्यु कई वर्ष पहले हो चुकी है। तीन बेटी निशा मनीषा उषा के अलावा एक लड़का सूरज है। पति के मरने के बाद मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का पेट पाल रही थी। पिता का साया पहले से ही बच्चों के सर से उठ चुका था और मां के  असमय मृत्यु से बच्चों पर दुखों का पहाड़ टुट पड़ा है। गांव के लोगों द्वारा घटना की सूचना थाना कंधई को  दी गई पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है ।घटना को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *