बेटे व बहु ने मिलकर बुजुर्ग पिता को उतारा मौत के घाट

बेटे व बहु ने मिलकर बुजुर्ग पिता को उतारा मौत के घाट

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

कौशाम्बी। 20/06/2021

रिपोर्ट, मिथलेश कुमार (मोनू साहू)

बेटे व बहु ने मिलकर बुजुर्ग पिता को उतारा मौत के घाट, बहु गिरफ्तार व बेटा फरार

लोहे की रॉड से हमला कर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, दस दिन बाद आनी थी बेटी बारात

कौशाम्बी। मंझनपुर कोतवाली के गांधी नगर मोहल्ले में 60 वर्षीय बुजुर्ग पिता की निर्मम हत्या रविवार की सुबह कर दी गई। आरोप बुजुर्ग के अपने बेटे-बहुओं पर लगा है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को नाजुक हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर आरोपी बेटे की तलाश में जुट गई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में हत्या का कारण पिता रेलवे से रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले रुपये का विवाद सामने आया है। फिलहाल हत्या के आरोपी बहुओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

 मंझनपुर कोतवाली के गांधी नगर मोहल्ले में रहने वाले बैजनाथ पाल (60) स्व.राम स्वरूप रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी करते थे। जनवरी 31 को सेवानिवृत होने के बाद बैजनाथ और पत्नी श्रीपति तिनका तिनका कर जोड़ी गृहस्ती, खेत और घर की देखभाल में अपने जीवन के बचे दिन बिता रहे थे। बैजनाथ और श्रीपति के तीन बेटे सुरेंद्र, वीरेंद्र, नरेंद्र, व तीन बेटिया रुमा, उमा, पूजा हैं। बेटे सुरेंद्र, वीरेंद्र एवं बेटी रुमा, उमा की शादी बैजनाथ ने नौकरी के दौरान ही कर दी थी। पूरा परिवार संयुक्त रूप से हंसते खेलते रह रहा था। छोटी बेटी पूजा की शादी 10 दिन बाद पिता बैजनाथ से तय कर रखी थी।

रविवार की सुबह करीब नौ बजे अचानक बेटे सुरेंद्र, वीरेंद्र और बहुओं की चीखने चिल्लाने की आवाज़ ने मोहल्ले की शान्ति भंग कर दी। लोगों का मजमा घर के बाहर जमा हुआ, तो घर के आंगन में बैजनाथ खून से लथपथ जमीन में तड़प रहे थे।

चारों तरफ खून की छींटे बिखरी पड़ी थी। सिर में नुकीली लोहे की रॉड धंसी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहद नाजुक हालत में बैजनाथ को अस्पताल इलाज को भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *