तीन दिन पूर्व घर से गायब मासूम का शव नाले से बरामद, मचा हड़कंप
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 February, 2021 17:28
- 437

प्रतापगढ
19.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तीन दिन पूर्व घर से गायब मासूम का शव नाले से बरामद, मचा हड़कंप
कल दिनांक 19.02.2021 को दिन में समय करीब 15ः00 बजे जनपद प्रतापगढ़ के थाना कोतवाली नगर में वादी श्यामू पुत्र अशर्फी लाल नि0 काशीराम कालोनी, सरोज चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ द्वारा यह सूचना दी गयी कि मेरे लड़के दीपक उम्र करीब 11 वर्ष को दिनांक 17.02.2021 को सायं करीब 07ः00 बजे दिलशाद व नाटे पुत्रगण दिलदार व अजमल पुत्र अज्ञात निवासीगण काशीराम कालोनी, सरोज चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ द्वारा गायब कर दिया गया है। वादी की इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 157/21 धारा 363, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर उक्त अपहृत लड़के की खोजबीन की जा रही थी कि आज दिनांक 20.02.2021 को सुबह समय करीब 08ः30 बजे सरोज चौराहा काशीराम कालोनी के पीछे नाले में उक्त अपहृत लड़के का शव पाये जाने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजवा दिया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ/अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है
Comments